Home चंद्रपूर शहिद दिवस पर 35 लोगों ने किया रक्तदान युवा शहिद बहुदुद्देशीय...

शहिद दिवस पर 35 लोगों ने किया रक्तदान युवा शहिद बहुदुद्देशीय संस्था द्वारा रक्तदान शिबीर

20

 

 

चंद्रपुर: भारतीय स्वाधिनता संग्राम के अमर शहिद भगतसिंह, शिवराम राजगुरु और सुखदेव थापर के शहिद दिवस 23 मार्च को सन 2010 से युवा शहिद बहुदुद्देशीय संस्था द्वारा प्रतिवर्ष रक्तदान शिबीर आयोजित किया जाता है। इस वर्ष 35 लोगों ने रक्तदान किया।
इस रक्तदान शिबीर का प्रारंभ गूरुद्वारा श्री गोविंदसिंग सभा के सेवादार रविंदर सिंगजी और श्री जितेंदर सिंहजी की आरदास से हुआ। मुरलीमनोहर व्यास ने दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजली समर्पित करके शिबीर का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर चंद्रपूर के वरिष्ठ पत्रकार तथा साहित्यकार मुरलीमनोहर व्यास ने रक्तदान शिबीर के महत्व और आयोजकों की संकल्पना की प्रशंसा करते हुये कहा सतनाम सिंग मिर्धा की संकल्पना से प्रारंभ किया गया यह कार्य विशाल रुप का हो गया है। भारतीय स्वाधिनता संग्राम के इन अमर शहिदों को अंग्रेजों ने 22 मार्च 1931 होली के दिन फांसी दी थी। आज उनका 92 वा शहिद दिवस है।
इस अवसर पर प्रा चोथवे, सिटी पुलिस थाने की थानेदार एकुरे मैडम,योग नृत्य परिवार के संस्थापक श्री गोपाल मुंदडा, पूर्व नगराध्यक्ष दीपक जयस्वाल, सरवन सिंग सलूजा,रंजु मोडक , विश्वास झाडे आदि अनेक मान्यवर नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे।
सरकारी अस्पताल के रक्त संग्रहण विभाग के विशेषज्ञों द्वारा रक्त संग्रहण किया गया।
सभी रक्तदाताओं को संस्था तथा जिला सरकारी अस्पताल द्वारा प्रमाण पत्र दिये गये।
इस शिबीर के आयोजन में योग नृत्य परिवार ट्रस्ट के साथ ही अनेक संस्थांओं का सहयोग प्राप्त हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here