Home चंद्रपूर रामाला तलाव संरक्षण संगठन द्वारा बाईक रैली,जल पूजन एवं मानवी श्रृंखला से...

रामाला तलाव संरक्षण संगठन द्वारा बाईक रैली,जल पूजन एवं मानवी श्रृंखला से जल दिवस आयोजित

34

 

 

चंद्रपूर शहर के ऐतिहासिक रामाला तलाव के संरक्षण करने के लिए स्थापित रामाला तलाव संरक्षण एवं संवर्धन संगठन द्वारा जागतिक जल दिन का आयोजन शुक्रवार दि 22 मार्च 2024 को आयोजित किया गया। सुबह 10 बजे गांधी चौक से रामाला तलाव तक बाईक रैली निकाली गयी।तालाब के जल का पूजन किया गया। तालाब के किनारे पर मानव श्रृंखला करके , बचाना है – बचाना है , रामाला तालाब बचाना है, जल है तो कल है, आदि घोषणायें दी गयी।

इस अवसर पर संयोजक मनोज जुनोनकर ने कहा – रामाला तालाब में तेजी से अतिक्रमण और प्रदुषण बढ रहा है। तलाव दिनों – दिन नष्ट हो रहा है। रामाला तालाब के कारण ही शहर के भूगर्भ का जलस्तर ठीक है । जलस्त्रोतों का संरक्षण करने की जवाबदारी जिला प्रशासन की ही है। जिलाधिकारी महोदयने रामाला तलाव का संवर्धन करने की उपाय योजना तुरंत करना आवश्यक है।
संयोजक प्रा डा जुगलकिशोर सोमाणी ने कहा – चंद्रपूर शहर में पहले कुल छह तालाब थे। पांच तालाबों को अतिक्रमण करके नष्ट कर दिये।रामाला तालाब में भी बडे प्रमाण में अतिक्रमण होते ही जा रहा है । तालाब में बढते अतिक्रमण को शासनने रोकना आवश्यक है ।
झरपट, इरई नदी स्वच्छता अभियान के प्रवर्तक संयोजक मुरलीमनोहर व्यास ने जागतिक जल दिवस की जानकारी देते हुये कहा कि, पृथ्वी पर सत्तर प्रतिशत जल है, उस में से केवल दो प्रतिशत पानी पीने योग्य है। उसमें भी प्रदुषण बढ रहा है। यह समस्या जागतिक समस्या हो गयी है । जल का संरक्षण करने की जवाबदारी प्रत्येक मानव की है।
संयुक्त राष्ट्रसंघ ने जल बचाने का संदेश देने के लिए वर्ष 1993 से जागतीक जल दिवस 22 मार्च को सभी देशों में आयोजित किया जाता है
जल जीवनदाता है । भारतीय संस्कृति में भगवान वरुण जल देवता है।अनेक प्रसंगों पर जल पूजन किया जाता है । आज जल पूजन करके जल देवता से प्रार्थना करें हे प्रभु संसार में कहीं भी जल संकट से सृष्टी त्रस्त ना हो ।
रामाला तालाब संरक्षण एवं संवर्धन संगठन द्वारा आयोजित जल दिवस कार्यक्रम में संयोजक मनोज जुनोनकर,प्रा डा जुगलकिशोर सोमाणी, मुरलीमनोहर व्यास, दिनेश बजाज , मदनगोपाल पांडीया, चुडामण पिपरिकर , मुकुंद गांधी, सुधिर बजाज, प्रा डा शैलेंद्र शुक्ला,गोपाल मुंदडा, सौ राधिका मुंदडा,सौ लता सोमाणी, सौ प्रमिला बजाज,राजकुमार माखीजा, विलास वानखेडे, डा स्वपनकुमार दास, दीपक व्यास, किशोर बंडावार, सौ मीना बंडावार, रामानंद राठी,गौरिशंकर मंत्री, रमेशचंद्र बोथरा,दामोदर सारडा, पुनमचंद तिवारी,हरिभाऊ नागापूरे , श्यामलाल बजाज,हनुमान बजाज, बबलू सोमाणी, किशोर फुलसंगे, महावीर मंत्री, अरविंद सोनी, आकाश बोथरा,सौ लता माहेश्वरी, भरत बजाज, मुन्ना शर्मा,सौ उमा चौहान,अर्जुन राठी,अशोक वर्मा, रमेश मुंदडा,अशोक कर्वा, संदिप माहेश्वरी, प्रशांत बैद,सुरेश राठी,दीपक सोमाणी, नारायण तोष्णिवाल, ओमप्रकाश राठी, बृजकिशोर मंत्री, बृजगोपाल तोष्णिवाल, हेमंत चांडक, सत्यनारायण व्यास, नारायण सारडा, पं जगदिश व्यास, नंदकिशोर तोष्णिवाल, प्रभाकर मंत्री रवि लोणकर, श्रीमती किशोरी हिरुडकर, पूनम पीसे, छाया हिरोडे, संतोष पिंपलकर, अनुप त्रिकोलानी, विशाल गुप्ता, सूरज शर्मा आदि अनेक मान्यवर नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here