Vicky Kaushal starrer film ‘The Great Indian Family’ to release on September 22
अनिल बेदाग(विशेष प्रतिनिधी)
मुंबई(दि.16ऑगस्ट):- द ग्रेट इंडियन फ़ैमिली यशराज फिल्म्स की रिलीज़ होने वाली अगली फ़िल्म होगी, जिसमें विक्की कौशल मुख्य किरदार निभा रहे हैं। विजय कृष्ण आचार्य के डायरेक्शन में बनी यह फ़िल्म इस साल 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए तैयार है।
विक्की कौशल इस समय काफी बुलंदियों पर हैं जिनकी पिछली फ़िल्म ज़रा हटके ज़रा बचके भी बॉक्स-ऑफिस पर हिट रही थी, और अब वे इस फैमिली एंटरटेनर में मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। भारत के हार्टलैन्ड पर बनी इस फ़िल्म की कहानी उस पागलपन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी वजह विक्की के परिवार में अचानक सामने आने वाली घटनाएं हैं जिन पर किसी का बस नहीं चलता है!
विक्की ने आज रिलीज़ डेट अनाउंसमेंट की बेहद मज़ेदार वीडियो में दर्शकों को अपने पागल परिवार की एक झलक दिखाई, जिसके बाद तो यह फ़िल्म हर किसी के लिए और भी मनोरंजक बन गई है!
वीडियो यहां देखें: https://youtu.be/M1vbhsuGLFE
